तोड़फोड़ व हिंसा के मामले में गिरफ्तार कोतवाली के 14 ओर आरोपियों को भी मिली ज़मानत
Sit ने एक धारा बढाड़ी थी
गत 20 दिसंबर को कोतवाली पुलिस ने किया था गिरफ्तार
मुज़फ्फर नगर
गत 20 दिसम्बर को नागरिगत शनशोधन कानून के विरोध में हुए प्रदेर्शन के दौरान हिंसा तोड़फोड़ के मामले में कोतवाली इलाके में गिरफ्तार किए गए 14 आरोपियों को ज़िलाज़ज़ की कोर्ट से जमानत मिलगई है
आज अपराध शंख्या 1161/019में वसीम आसिफ शावेज़ सरताज शाहनवाज़ वसीम नोमान शहज़ाद शाहिद इकराम ।वसीम राजा ज़ीशान मोहद शहज़ाद कलीम दिलशाद प्रचुनिया की ज़मानत अर्जियों पर सुनवाई के बाद ज़िलाज़ज़ संजय कुमार पचौरी ने आदेश दिया कि एक एक लाख की दोदो ज़मीनें दाखिल करने के बाद रह किया जाए
गौरतलब है कि पुलिस ने इन आरोपियों के विरुद्ध एक धारा का इजाफा करदिया था इस वजह से सुनवाई में देर लगी आरोपियों की ओर से कई वकीलों ने पैरवी की इनमे मन्नान बाल्यान हिमांशु शबाब ज़ैदी काज़ी नईम व् हाकिम अली आदि ने पैरवी की एम रहमान
तोड़फोड़ व हिंसा के मामले में गिरफ्तार कोतवाली के 14 ओर आरोपियों को भी मिली ज़मानत