उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा के निर्देशन पर आज छिवलहा व्यापार मण्डल के सौजन्य से शिव ज्वैलर्स छिवलहा में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, PMSYM,, एवम नेशनल पेन्शन योजना के अन्तर्गत व्यापारी पेन्शन योजना का शिविर लगाया गया, 18 वर्ष से 40 वर्ष आयु के व्यापारी श्रमिक किसान आदि इस योजना में रजिस्ट्रेशन करा सकते है, जिनकी मासिक आय योजना में निर्धारित है, साथ ही 55 रुपये से 200 रुपये की अंश राशि मासिक जमा करके 60 वर्ष पूर्ण होने उपरान्त 3000 रुपये मासिक पेन्शन प्राप्त कर सकते है,, उद्योग व्यापार मण्डल संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा माo मुख्य विकास अधिकारी जी ने समिति में सदस्य बनाते उपरोक्त सम्बन्धित जिम्मेदारी दी है, जिसके अन्तर्गत जनपद की समस्त तहसीलों, कस्बो ग्रामों में उद्योग व्यापार मण्डल शिविर लगाते प्रथम चरण में 5 हजार व्यापारियों श्रमिकों किसानों को पेन्शन योजना से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित रखेगा, इस योजना को लागू कराने हेतु उद्योग व्यापार मण्डल ने विगत अनेक वर्षों से निरन्तर प्रयास जारी रखा था, सार्थक परिणाम हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी का व्यापारी वर्ग आभार व्यक्त करता है, छिवलहा व्यापार मण्डल अध्यक्ष जियाउल हक व महामंत्री लखन लाल साहू के नेतृत्व में कस्बा छिवलहा में व्यापारी पेन्शन योजना के शिविर में 100 व्यापारियों को योजना का लाभ दिलाने का लक्ष्य निर्धारित है, शीघ्र ही कस्बा छिवलहा में दोबारा शिविर लगाकर व्यापारियों को व्यापारी पेन्शन योजना के लाभ से लाभवन्तित कराया जाएगा, अध्यक्ष जियाउल हक ने कहा छिवलहा व्यापार मण्डल व्यापारी हित मे अग्रणी भूमिका का निर्वाहन करता रहेगा अवसर पर मोहसिन नईम, लखनलाल साहू, पुष्कर गुप्ता, राकेश गुप्ता देवेन्द्र कुमार सोनी, मेराजुल हसन विवेक गुप्ता पवन गुप्ता, इफ्तेखार सिद्दीकी श्याम चन्द्र मोदनवाल विनय कुमार जितेन्द्र गुप्ता मोo यासीन सहित अनेक व्यापारियों ने पेन्शन योजना शिविर में रजिस्ट्रेशन कराकर सहयोग प्रदान किया।।
<no title>