किसान परेशान चारों तरफ मचा पानी के लिए हाहाकार


सरकार भले ही किसानों के हित की योजनाएं लाकर किसानों को खुश करने की कोशिश कर रही हो मगर किसान का भला होता दिखाई नहीं दे रहा आज किसान अपने पेट की रोटी के इंतजाम में जुटा हुआ है बड़ी तादात में किसानों ने ट्यूबवेल के माहगे पानी से खेतों की सिंचाई करने के बाद में गेहूं की फसल को तैयार करने की हरसंभव कोशिश कर रहा है अधिकांश किसानों का गेहूं खेतों में बो गया है कुछ लोगों के तो खेतों पर फ़सल भी चार चार अंगुल की  निकल आई है
ट्यूबेल का महंगा पानी लगाकर किसानों ने फसल तो तैयार करने की ठान ली है पर क्या इसको वह सच कर पाएंगे ऐसा दिखाई नहीं दे रहा 
क्योंकि बिजली का बिल भी ट्यूबेलो का बहुत महंगा है जिसके चलते ट्यूबवेल का पानी भी किसानों को महंगे दामों पर खरीदना पड़ रहा है अब सवाल यह उठता है कि नहरों की सफाई का काम बड़ी ही तेजी से जारी है तो वहीं माइनरो में खास  खड़ी हुई है पानी कब आएगा यह तो बता पाना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है
 किसान के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है आज किसान अपनी तैयार हो रही फसल को पानी देने के लिए रात दिन चक्कर लगा रहे हैं मगर ट्यूबवेल वालों का भी जवाब नहीं है 
ट्यूबेलो में  लग रहा नंबर
अपनी तैयार हो रही गेहूं की फसल पर पानी लगाने के लिए जो किसान ट्यूबवेल में जाते हैं तो ट्यूबेल संचालकों का सीधा कहना होता है भैया आपका नंबर कल आएगा सर्दी ने भी अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है और ऐसी सर्दी में किसान रात रात भर जाकर अपनी फसल को सीखने के लिए पानी की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं ना तो नहरों में पानी है ना तो माइनरों में पानी है चारों तरफ पानी के लिए हाहाकार मच गया है
दुनिया माई रे मैं तो सिर्फ घास ही घास दिखाई दे रही है माइनर का दूर-दूर तक पता नहीं है साफ सफाई के नाम पर हर बार लाखों का खेल होता है मगर सफाई सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह जाती है विभाग माइनर ओ की सफाई कराने में सिर्फ पैसे का बंदरबांट करना जानते हैं आज जोनिहा माइनर नाली बनकर रह गया है टेल तक पानी पहुंचाने की सरकार की मंशा धरी की धरी रह जाएंगी अगर यह माइनर की साफ-सफाई ठीक से नहीं कराई गई तो किसान  और परेशान हो जाएगा
इन दिनों सबसे ज्यादा किसानों को पानी की आवश्यकता है मगर इसका सीधा उल्टा असर आप देख सकते हैं जहां किसानों को पानी चाहिए इस वक्त वहां इस वक्त नैनों की साफ-सफाई कराई जा रही है है ना कमाल की बात किसान रामसहाय पटेल देवनारायण पटेल अनु शुक्ला गोपाल यादव नेम सिंह प्रकाश तिवारी मोनू गुप्ता भोला विश्वकर्मा सत्यम शुक्ला राहुल कुशवाहा विनोद त्रिवेदी ने बताया कि हम लोगों को इस वक्त सबसे जरूरत है तो पानी की मगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जो भी हो रहा है सब उल्टा ही हो रहा है अगर यह साफ सफाई का कार्य अक्टूबर में करवा लिया गया होता तो हम लोगों को गेहूं की फसल तैयार करने के लिए पानी के लिए मारामारी नहीं करनी पड़ती
1 सप्ताह के अंदर नहरो पर पानी नहीं छोड़ा गया तो हम लोग बर्बाद हो जाएंगे