अवैध खनन के विरुद्ध की गई कार्यवाही

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध खनन व परिवाहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना करछना पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों 1. सुरेश भारतीया पुत्र अशर्फी पासी व शशिकान्त पुत्र भैयालाल को दो अदद ट्रैक्टर मय ट्राली पर लदी अवैध बालू चोरी के साथ गिरफ्तार किया गया।